- सात जोड़ो समेत होटल मैनेजर गिरफ्तार
- पुलिस की छापे मारी मे क्षेत्र मे मचा हडकंप
कोतवाली पुलिस ने सौरिख रोड स्थित एक ओयो होटल मे अचानक छापेमारी की है।इस दौरान वहां बने कमरे मे अलग-थलग सात जोड़े रंगरेलिया मना रहे थे।पुलिस ने होटल मैनेजर समेत सात लडकिया व एक महिला भी है। सात लडको को भी गिरफ्तार करके कोतवाली ले गए। इस संबंध मे कोतवाल अजय कुमार अवस्थी का कहना है कि जानकारी मिली थी।कि सौरिख रोड स्थित एक ओयो होटल मे कुछ लडकियां व लडके मौजूद है।सुचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ जब ओयो होटल मे छापे मारी की तो इस दौरान उन्हे सात लडकिया व लडके और एक महिला सहित होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होने बताया कि इन सभी के खिलाफ सुसंगत घाराओ मे दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।उधर इतनी भारी संख्या मे लडके लडकिया को एक साथ होटल मे रंगरेलियां मनाते पकडे जाने की सूचना होते ही पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। लोग यह जानकारी करने मे लग गए कि पकडे गए लोग कौन है और कहा के है। वही क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि सभी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने घारा 296 मे मुकदमा दर्ज कर लिया है।और जमानत पर छोड दिया गया है।