सोनभद्र। आज पूरा विश्व पृथ्वी दिवस मना रहा है। इस वर्ष पृथ्वी दिवस 2025 की थीम "हमारी शक्ति हमारा ग्रह है। इसका लक्ष्य 2030 तक वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को तीन गुना बढ़ाना है। पृथ्वी दिवस केवल एक दिवस नही बल्कि एक चेतावनी और एक संकल्प है कि हम अपने ग्रह की रक्षा करे। छोटे छोटे प्रयासों से ही बड़ा परिवर्तन संभव है। इस पृथ्वी को सुरक्षित और सुंदर बनाना हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि यही हमारा एक मात्र घर है। इसी क्रम में सोनभद्र जिले में पृथ्वी को साफ करने का महाभियान चलाया जा रहा है। सोनभद्र के कलेक्टर बद्री नाथ सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने सोनभद्र को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी के नाम से एक मुहिम चलाया है जो अब धरातल पर उतर कर जिले को एक नया आयाम देने की कोशिश में लगा है। हिंदी दैनिक विधान केसरी भी यह अपील करता है कि सभी लोग इस अभियान से जुड़ कर अपनी धरती माता को बीमार होने से बचाएं क्योंकि जब मां बीमार रहेगी तो बच्चे स्वस्थ कैसे रह सकते है। वही डीएम,सीडीओ ने कहा कि प्रतीक चिन्ह भी अपने जनप्रतिनिधियों व जिले में आने वाले मंत्रीगण व अन्य अधिकारी गण को मेरी प्लास्टिक मेरी जिमेदारी का मोमेंटो देकर मुहिम का हिस्सा बनाएंगे।
!doctype>