अमेठीः पशु गणनाकर्ताओं को दी गई ट्रेनिंग
April 22, 2025
अमेठी। जिले के विकास खण्ड संग्रामपुर मे पशु गणनाकर्ताओं को ट्रेनिंग दी गई। वही इस ट्रेनिंग की अध्यक्षता सुपरवाइजर डॉ प्रदीप कुमार पाण्डेय व पशु धन प्रसार भरत वर्मा ने की। वही ट्रेनिंग के जरिए सभी पशु गणनाकर्ताओं को बताया गया कि सभी पशु गणनाकर्ता अपना अपना काम अति शीघ्र समाप्त करे। और साथ ही समय का भी विषेश ध्यान रखे जिससे कि उनके द्वारा किये जा रहे अन्य कार्यों में भी व्यवधान उत्पन्न न हो। वही पशु गणना ट्रेनिंग के दौरान डॉ प्रदीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी पशु गणनाकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जाकर सभी पशुओं व सभी घरों की गणना सही सही करे जिससे कि इस संबंध में जो भी जानकारी अधिकारीयों को दी जाए वह एकदम सही रहे जिससे कि भविष्य में जो भी योजनाएं सरकार की तरफ से आएं वे योजनाएं पशुपालकों को मिल सके। वही इस ट्रेनिंग नरेन्द्र बहादुर सिंह, जय नारायण मिश्र, विकास सिंह सहित सभी पशु गणनाकर्ता मौजूद रहे।