व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि नगर में कई स्थानों पर अंबेडकर नगर ,ब्रह्मनगर, कम्हारी, धर्मशाला से जैत में नशेड़ियों का हब।
कौशल शर्मा(जिलाध्यक्ष)
सोनभद्र। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि इन दिनों नगर में कई स्थानों से अंबेडकर नगर ,ब्रह्मनगर, कम्हारी, धर्मशाला से जैत में नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है इन क्षेत्रों में मोबाइल छिनैती ,चैन छिनैती, की कई घटनाएं हो चुकी है चोरी की भी कई घटनाएं घट चुकी हैं जिसका पर्दाफाश आज तक नहीं हो सका कस्बे में लचर व्यवस्था के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है। उन्होंने समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि इस समय सभी स्कूल सुबह 7:00 बजे के हो गए हैं और इसी समय नगर बीच से बाहरी वाहन भी नगर से गुजरते हैं एवं छोटे-छोटे बच्चे साइकिल से पैदल और अन्य माध्यमों से स्कूल जाते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि इस समय पुलिस की तैनाती बढौली चौक एवं अन्य स्थानों पर जहां स्कूल हैं वहां पुलिस की ड्यूटी लगायी जाए उन्होंने यह भी कहा कि तमाम छोटे वाहन जो बच्चों को ढोते हैं क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा कर वाहन चला रहे हैं जिससे खतरे की आशंका बनी रहती है जो बड़े वाहन हैं उनके भी फिटनेस की जांच कराई जाए। क्योंकि पूर्व में अन्य शहरों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी उन्होंने नगर पालिका ई.ओ. का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि 2 माह बाद बरसात आने वाली है जगह-जगह खुली नालियां हादसे का सबब बनी हुई है नगर के चन्डी होटल के पास पकरी जाने वाले मार्ग मोड पर बभनौली मोहाल मोड पर महिला थाना मोड पर, घोरावल बस स्टैंड पुलिया के समीप कीर्ति पाली अस्पताल के पास आदि कई स्थानों पर नालियां क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ खुली पड़ी है ब्रह्मनगर अशोक नगर सिविल लाइंस अंबेडकर नगर सहित कई स्थानों पर नाला निर्माण के बाद खुला छोड़ दिया गया है,ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है पूर्व में कई वाहन सहित चालक भी घायल हो चुके हैं।