Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2'


अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. इस मूवी ने फाइनली 18 अप्रैल यानी आज सिनेमाघरों में दस्तक दी है. भारी उम्मीदों के साथ रिलीज हुई फिल्म को तमाम सेलेब्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालाँकि, केसरी 2 को रिलीज होते ही तगड़ा झटका लगा है दरअसल ये पायरेसी की शिकार हो गई है. फिल्म के ऑफिशियली सिनेमाघरों में रिलीज होने से कुछ घंटे पहले ही इसे कई पायरेटेड फिल्म प्लेटफार्मों पर ऑनलाइन लीक कर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक केसरी: चैप्टर 2 को कई टोरंट साइट्स जैसे फिल्मीज़िला, मूवीरूलेज़, टेलीग्राम, तमिलरॉकरज़ सहित कई अन्य पर 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD प्रिंट में लीक किया गया है, फिल्म से रिलेटेड कीवर्ड जैसे 'केसरी 2 मूवी डाउनलोड', 'केसरी 2 मूवी एचडी डाउनलोड', 'केसरी 2 तमिलरॉकर्स', 'केसरी 2 फिल्मीजिला', 'केसरी 2 टेलीग्राम लिंक्स' और 'केसरी 2 मूवी फ्री एचडी डाउनलोड' इन प्लेटफॉर्म पर टॉप ट्रेंड में हैं. हालांकि निर्माताओं ने अभी तक पायरेसी के खिलाफ कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

वहीं केसरी 2 के लीक होने से अब इसकी कमाई को बड़ा झटका लग सकता है. बता दें कि इससे पहले सिकंदर भी रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई थी और इसकी सलमान की फिल्म पर काफी बुरा असर पड़ा था.

वबीं अक्षय कुमार ने इससे पहले अपने फैंस से फिल्म देखते समय अपने फोन का इस्तेमाल ना करने की अपील की थी. अभिनेता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "मैं आप सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि प्लीद अपने फोन अपनी जेब में रखें और इस फिल्म के हर डायलॉग को सुनें. यह बहुत मायने रखेगा. अगर आप फिल्म के दौरान अपने इंस्टाग्राम को देखने की कोशिश करते हैं, तो यह फिल्म के लिए अपमानजनक होगा. इसलिए मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे अपने फोन को दूर रखें."

बता दें कि केसरी 2 में अक्षय कुमार ने लॉयर -नेशनलिस्ट सर चेट्टूर शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. 1922 में नायर ने गांधी और अराजकता नाम से बुक लिखी थी. किताब में उन्होंने जलियाँवाला बाग हत्याकांड के दौरान पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ'डायर की आलोचना की थी. अपने पद से हटाए जाने के बाद ओ'डायर इंग्लैंड लौट आए थे और नायर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया थी. इस मामले की सुनवाई लंदन के उच्च न्यायालय में हुई और केसरी चैप्टर 2 इसी कानूनी लड़ाई पर बेस्ड है. फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे ने भी अहम रोल प्ले किया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |