दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो)
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ ने जनता की समस्याओ को उठाते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पर अपने आप को स्वम जंजीर से बाध कर, महगी शिक्षा कॉपी किताब नगर के एक निजी दूकान जो की 17 स्कुल का ड्रेस मोजा बेल्ट टाई, ऊंचे दामों मे बेचकर अभिभावको को परेशान कर रहा है सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की एक तरफ सरकार दावा करती है की कोई भी गरीब ब्यक्ति का लड़का शिक्षा से वंचित न रहेगा लेकिन जिस तरीके से निजी विद्यालयों द्वारा शिक्षा का दुकान खोला जा रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार स्वयं अपने आदमी को रखकर शिक्षा का व्यापार कर रही है जबकि सोनभद्र अति पिछड़ा जिला आता है लेकिन जिस तरीके से जनता का शोषण किया जा रहा है और यहां के शासन सत्ता के विधायक, समाज कल्याण मंत्री एवं जिला विद्यालय निरीक्षक,बेसिक शिक्षा अधिकारी आंख पर काली पट्टी बांधकर जनता का दोहन कर रहे हैं अगर शासन प्रशासन इन समस्याओं को दूर नहीं करता है तो समाजवादी पार्टी हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रदर्शन करेगी प्रमोद यादव ने कहा कि अभी हाल में ही योगी सरकार ने खुले मंच से कहा था कि 3 साल के अंदर गरीबी महंगाई कम किया गया है। क्या इसी तरीके से गरीबी और महंगाई दूर किया जाएगा, समाजवादी महिला सभा के जिला अध्यक्ष गीता गौर ने कहा कि लगातार यह सरकार महिलाओं का शोषण कर रही है पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि एक तरफ सरकार यही प्रदेश और देश की जनता से वादा किया था कि महंगाई दर कम किया जाएगा लेकिन शासन सत्ता में आते ही जनता के ऊपर महंगाई लादकर शोषण कर रही है, प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुरेश अग्रहरि, उषा भारती ,, जुनैद अंसारी सुभाष, भारती, गौतम, मुन्ना कुशवाहा मौजूद रहे।