Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: एन0सी0एल0 कर्मी व उसकी भतीजी के साथ दो करोड़ सताइस लाख का साइबर फ्रॉड ।

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो)

सोनभद्र। जिले में एक बार फिर साइबर ठगो ने एक एनसीएल कर्मी व उसकी भतीजी से 2 करोड़ 27 लाख की ठगी की है। पीड़ितों ने थाने में जाकर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने साइबर फ्राड का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बड़ा सवाल एनसीएल के एक फोर मैन के पास इतने रुपए कहा से आए।
मामले में सीओ पिपरी अमित कुमार ने बताया कि 01 अप्रैल को पीड़ित युवल किशोर तिवारी द्वारा थाने में आकर सूचना दिया गया कि उसके साथ शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर 2 करोड़ 27 लाख की ठगी की गई है। जिसके पास बिना चौकी पुलिस द्वारा तत्काल मामले को साइबर क्राइम थाने में भेजा गया। वही तत्काल साइबर क्राइम पुलिस द्वारा पर पीड़ित युगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है। NCL कर्मी किशोर तिवारी को 13 जनवरी को whadsapp पर एक लिंक आया जिसमें पीड़ित को लिंक के माध्यम से एक SHAREKHAN EDGE के नाम का ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराया गया। पीड़ित द्वारा उस ट्रेडिंग एप को डाउनलोड किया जिसमें पीड़ित व उसकी भतीजी अंकिता तिवारी को डिमेट खाता सं0 क्रमश: IN365201816156 व IN365201818661 प्रदान किया गया तथा व्हाट्सएप नं0- 9216450744 एवं 9601423744 से Instruction आता था कि कौन सा Share/IPO/Option आपको खरीदना है। जिसे खरीदने के बाद IPO Listing होने पर Sell करने के बाद Demat खाते में पैसा जमा होना प्रदर्शित होता था। पीड़ित व उसकी भतीजी द्वारा 13 जनवरी से 31 मार्च तक कुल 34 बार ट्रान्जेक्शन करके लगभग 02 करोड़ 27 लाख रुपया ट्रान्सफर करा दिया गया। मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |