जायस: प्रियांशी सोनी ने बढाया माता पिता व गुरुजनों का मान
April 03, 2025
जायस/अमेठी। अमेठी जनपद के तहसील तिलोई के ग्राम सभा शाहमऊ की रहने वाली प्रियांशी सोनी पुत्री राम जी सोनी उम्र लगभग 10 वर्ष ने इस कम उम्र मे अपने माता पिता व गुरुजनों का गौरव बढाकर विघालय गांव जिला का नाम रोशन किया। आपको बताते चले कि प्रियांशी सोनी प्राथमिक विद्यालय शाहमऊ की छात्रा थी लेकिन पढाई लिखाई मे अच्छी रूचि रखने वाली प्रियांशी सोनी की मेहनत लगन इस तरह शिक्षा मे रंग लाई की होने वाले पंचवी क्लास की परीक्षा मे बेहतर अंक प्राप्त कर नबोदय विघालय की लिस्ट मे अपना नाम दर्ज कराया देखा जाये तो प्रियांशी सोनी क्षेत्र के बच्चो के लिये नजीर बनी खाश बात तो ये रही कि प्राथमिक विद्यालय मे पढने वाली छात्रा प्रियांशी ने बच्चो को आइना दिखाते हुये कहा की पढाई लिखाई मे रूचि रखने वाले बच्चो को विघालय नही देखना चहिये मांता पिता व गुरुजनों का आदर करना चहिये हमने बडे ही आसानी से नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कक्षा 06,को भी उत्तीर्ण करने मे कामयाबी हासिल कर ली है। इस अवसर पर आज प्राथमिक विद्यालय शाहमऊ मे प्रियांशी सोनी पुत्री रामजी सोनी को विघालय के समस्त स्टाप की मौजूदगी मे प्रियांशी सोनी को सम्मानित किया गया वही प्रियांशी सोनी के माता पिता व मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अनीश से बात की गयी तो इस कामयाबी का सारा श्रर्य स्कूल के प्रधानाध्यापक पर डालते हुये कहा की स्कूल की बेहतर व्यवस्था व प्रत्येक बच्चो गाइड लाइन देना मौजूद स्टाप की पहली प्रथमिक्ता बनी हुयी है। उसी का परिणाम रहा की मामूली घर की प्रियांशी सोनी ने प्राथमिक विघालय मे पढकर स्कूल व अपने समाज का नाम आज रोशन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे ग्राम प्रधान शाहमऊ डॉ मुस्कान व राजस्व विभाग हल्का लेखपाल महेंद्र नाथ शुक्ल एवं प्रधानाध्यापक अश्वनी पाठक समस्त विद्यालय के शिक्षकगणों ने ऐसे होनहार बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिये ढेर सारी शुभकामनाए दिया।