कन्नौज: ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत
April 08, 2025
गुरसहायगंज/कन्नौज। कानपुर-फर्रूखाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन से एक युवक की गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी ने आरोप लगाया कि यात्री से झगड़ा होने के बाद उसने मेरे पति को धक्का दिया जिससे उसकी गिरकर मौत हो गई।
विवरण के अनुसार गुरसहायगंज के मोहल्ला आजाद नगर निवासी राजेश (42) पुत्र बाबू राम महाराष्ट्र में नौकरी करता था। वह महाराष्ट्र से लौट रहा था। कानपुर से गुरसहायगंज जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन में सवार हुआ।
कन्नौज के पास मानीमऊ हॉल्ट के निकट उसकी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी का आरोप है कि विवाद के बाद एक यात्री ने राजेश को धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गए। आरपीएफ थाना प्रभारी सुजीत झा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। समाचार लिखे जाने तक घटना का मुकदमा पंजीकृत नही हुआ था।