कन्नौज: पुलिस ने अनाधिकृत तरीके से फर्राटा भर रहे ई रिक्शा चालको पर कसा शिकंजा
April 08, 2025
गुरसहायगंज/कन्नौज। माह के आठवें दिन भी शहर की सड़कों पर अनाधिकृत तरीके से फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा पर लगातार शिकंजा जारी है।
जहां पूरे उत्तर प्रदेश में अनधिकृत तौर पर चल रहे ई रिक्शो पर शिकंजा का जा रहा है वहीं गुरसहायगंज कस्बे में टीएसआई अरशद अली भी अनाधिकृत तौर पर चलने वाले वाहनों पर शिकंजा कसे हुए है इसी के तहत आज मंगलवार को बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे जहां 03 ई-रिक्शा एवं 01 टेंपो सीज किए वहीं 40 वाहनों का चालान भी किया।
शासन के निर्देश पर मंगलवार को भी चेकिंग अभियान जारी रहा।अभियान के अंतर्गत यातायात उप निरीक्षक अरशद अली कस्बे में जहां लोगों को यातायात नियमो की जानकारी देकर जागरूक कर रहे है।वही कस्बे के पी डब्लू डी तिराहा,कस्बा चैकी चैराहे,राम गंज तिराहा आदि स्थानों सघन चेकिंग अभियान भी चलाया,चेकिंग में जहां 03 ई-रिक्शा एवं 01 टेंपो को सीज कर कोतवाली गुरसहाय गंज में खड़ा करा दिया।वहीं बिना फिटनेस,बिना लाइसेंस,बिना नंबर प्लेट,नो पार्किंग आदि नियमों का उल्लंघन करने वाले ई रिक्शा सहित 40 अन्य वाहनों के चालान भी किये गए।टीएसआई ने बताया कि जिन वाहनों प्रपत्र पूर्ण नहीं है वो अपने प्रपत्र पूर्ण करा कर ही वाहन चलाए।वरना उनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। अभियान में कांस्टेबल संदीप कुमार, चैन सिंह, राजेश कुमार,चंदन आदि शामिल रहे।