बीसलपुर: मकरंदापुर चैराहे पर फिर चोरों ने बोला धावाः तीन जगह के दरवाजे तोड चोरों ने उडाया लाखों का माल
April 07, 2025
बीसलपुर । कोतवाली क्षेत्र के गांव मकरंदापुर चैराहे पर स्थित तीन दुकानों से चोरों ने रविवार रात तीन दुकानों के गेट तोडकर लाखों का माल साफ कर दिया है सचिन रस्तोगी मुडिया भगवन्तपुर निवासी ने बताया मकरंदापुर चैराहे पर उनकी साईकिल स्टोर की दुकान व मकान है उन्होंने बताया वह रोज की तरह दुकान बन्द करके अपने गांव मुडिया भगवन्तपुर चले गए सुबह आकर दुकान खोलने से पहले देखा कि उसके घर का मेन दरवाजा टूटा हुआ है दरवाजा तोड़कर चोर अंदर घुस गए चोरों ने कमरे के गेट के ऊपर बाली खिडकी की जाली तोड़कर कमरे में अन्दर घुस गए कमरे में रखी गोदरेज अलमारी में लाकर को तोडकर उसमें रखा जेवर लेकर फरार हो गए अलमारी में रखे कपड़े आदि सभी सामान घर में बिखरा हुआ था वहीं दूसरी तरफ प्रतीक गंगवार ने बताया मकरंदापुर चैराहे पर स्थित भारत मेडिकल स्टोर के बराबर में गैलरी का दरवाजे का कुंडा तोड़कर गैलरी में मेडिकल के अन्दर जाने के लिए एक खिडकी है, उसी खिडकी से मेडिकल के अंदर जा घुसे मेडिकल के लॉकर में रखे दस हजार रूपये की नगदी लगभग दो हजार की दवाइयां लेकर फरार हो गए मेडिकल स्वामी ने बताया कि रोज की तरह अपनी दुकान बन्द करके जमुनिया भगौतीपुर मार्ग पर लगभग आधा किलोमीटर दूर अपने घर चले गए तीनों दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दीसचिन रस्तोगी निवासी मुड़िया भगवंतपुर ने बताया पुलिस को तहरीर दे दी गई है पुलिस जांच में जुटी हैप्रतीक गंगवार मकरंदपुर निवासी ने बताया पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
बहीं तीसरी तरफ कृष्ण कुमार निवासी मकरंदपुर रोशन सिंह ने बताया मकरंदापुर चैराहे पर स्थित पान मसाला का खोखा है, खोखा की खिड़की तोड़कर चोरों ने लगभग दो हजार का समान लेकर फरार हो गए पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।