बीसलपुर: केन्द्रीय मंत्री ने गोबल पतीपुरा पहुंच कर छात्राओं को सैंडल किये वितरित
April 07, 2025
बीसलपुर। केन्द्रीय मंत्री ने कई गांवों में जाकर जनसमस्याएं सुनीं तथा समस्याओं का निराकरण करवाये जाने का अश्वासन दिया। केन्द्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने उ0मा0 विद्यालय गोबल पतीपुरा में छात्राओं को सैंडल वितरण कार्यक्रम किया। इस सराहनीय कार्य से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी और छात्राओं के भी चेहरे खिल उठे। ग्राम परासी रामकिशन में बरसों से खराब गन्ना विभाग की सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दिलाने का ग्रामीणों को अश्वासन दिया। बढ़ारा एवं मकरंदपुर के मध्य नदी के पुल के निर्माण की स्वीकृति उपरांत निर्माणाधीनपुल का निरीक्षण, बरखेड़ा के ग्राम बर्रामऊ एवं रमपुरा नत्थू में जन संवाद कार्यक्रमों में जनता की समस्याओं को जितिन प्रसाद सुनकर समाधान करवाये जाने का अश्वासन दिया। ब्लॉक मुख्यालय बरखेड़ा कला में क्षेत्र पंचायत एवं पीडब्ल्यूडी की स्वीकृत सड़कों का शिलान्यास भी जितिन प्रसाद के कर कमलों से किया। इस मौके पर भाजपा विधायक विवेक वर्मा, ब्लाक प्रमुख अशोक शर्मा, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह सहित कई भाजपा नेता व ग्रामीण मौजूद रहे।