बीसलपुर। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जिलाधिकारी को शपथ पत्र दिये थे जिसकी जांच कमेटी द्वारा जांच करायी गयी लेकिन ग्रामीणों को कोई प्रूफ नहीं दिया गया न ही प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की गयी। जिससे भड़के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दोबारा प्रार्थनापत्र देकर प्रधान के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
गांव रिछोला घासी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी संजय सिंह को दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि विकास खण्ड बीसलपुर के गांव रिछोला घासी के ग्राम प्रधान अनीता देवी पत्नी दुर्गेश यादव के द्वारा ग्राम पंचायत में किये जा रहे घोटाले की शिकायत 19 शपथपत्र लगाकर दिनांक 23.09.2024 को दिये थे। जिस पर जांच कमेटी गठित कर जांच कराई गई थी। उक्त कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत में जाकर दिनांक 21.12.2024 को जांच की गयी थी जिस जांच की कोई भी रिपोर्ट ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं कराई गई और न ही प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही की गयी है। प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में फर्जी विल लगाकर लगातार पैसा निकाला जा रहा है व ग्राम पंचायत में गंदगी बनी हुई है। जिसकी साफ सफाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से प्रधान के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। शिकायती पत्र देने वालों में लालता प्रसाद, महेन्द्रपाल, देवस्वरुप, कल्यान, बनबारी लाल, मुन्नालाल के हस्ताक्षर मौजूद हैं।