लखनऊ: गोमती नगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
April 11, 2025
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में उच्च अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गोमतीनगर के नेतृत्व में गोमतीनगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान। शुक्रवार की शाम थाना प्रभारी गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने विराम खंड चैकी प्रभारी और पुलिस टीम के साथ सुगम यातायात के लिए हुसड़िया चैराहे पर चेकिंग अभियान चलाते हुए सड़कों पर खड़े वाहनों को हटाया और जिन वाहनों के अंदर चालक की मौजूदगी नहीं थी, उनपर चालान की कार्रवाई की।
इस दौरान सड़क से गुजरते हुए दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों में कईयों के कटे चालान व कईयों को आगे से ध्यान रखने की हिदायत देते हुए जाने दिया गया। इसी दौरान गोमतीनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा था।