लखनऊ: छात्र से चोरी करवाकर 12.5 लाख रुपए ऐंठने वाले सात नाबालिक गिरफ्तार
April 11, 2025
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आठवीं के छात्र को धमकाकर घर से 12.5 लाख रुपए चोरी कराकर ऐंठने वाले सात नाबालिग छात्रों को कृष्णानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी को बाल सुधार गृह भेज दिया है।
इस मामले में पुलिस ने रकम से खरीदी गई दो बाइक, एक स्कूटी, दो मोबाइल, 1.49 लाख रुपए और घटना में इस्तेमाल कार को कब्जे में ले लिया है। थाना कृष्णानगर इंस्पेक्टर पी.के सिंह के मुताबिक सर्विलांस एवं फुटेज से आरोपी छात्रों को पकड़ा गया। छह छात्र पीड़ित के कॉलेज में पढ़ते हैं और एक छात्र अन्य कॉलेज में पढ़ता है।
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पीड़ित छात्र ने एक दिन पहले घर से कुछ रुपय चोरी कर साथियों संग पार्टी की थी। इसकी जानकारी होने पर अन्य आरोपी साथियों ने छात्र से रुपयों की मांग की। इन्कार करने पर रुपय चोरी की शिकायत उसके परिजनों से करने की धमकी दी।
डर के चलते छात्र ने पहली बार में ढाई लाख रुपए चोरी कर आरोपियों को दिए। इसके बाद आरोपी छात्रों ने और रुपय मांगे। मना करने पर उसके साथ मारपीट की। अपने बचाव में पीड़ित छात्र ने 10 लाख रुपए घर से चोरी कर लिए। रकम छात्र के पिता ने जमीन की रजिस्ट्री के लिए रखी थी। रकम नहीं मिलने पर जब छात्र से परिजनों ने पूछताछ की तो उसने पूरी घटना बताई। छात्र के पिता ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया।