कन्नौज: सीसीए में छात्र छात्रों व अध्यापकों ने स्थापित किया वेदर स्टेशन
April 08, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। सिटी चिल्ड्रंस एकेडमी के छात्रों व अध्यापकों ने एक अनूठी पहल करते हुए विद्यालय में मौसम विज्ञान केंद्र (वेदर स्टेशन) की स्थापना की है।इस केंद्र में लगाए गए उपकरणों के माध्यम से छात्र-छात्राएं मौसम में हो रहे परिवर्तनों व पैटर्न का नियमित अध्ययन कर रहे हैं।
विद्यालय में मौसम केंद्र स्थापित करने का यह पहला व अनोखा प्रयोग है। प्रधानाचार्य नीरा प्रसाद के ने बताया कि विद्यालय के भूगोल विभाग ने बच्चों की अभिरुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। इसके माध्यम से उन्हें पुस्तक ज्ञान के साथ-साथ वास्तविक व प्रयोग अनुभव भी प्राप्त हो रहा है।
भूगोल विभागाध्यक्ष प्रीथा एमडी व शिक्षक श्रीजित जेपी ने बताया कि वेदर स्टेशन में बारिश के लिए रेन गेज(वर्षा मापी), वायु गति मापने के लिए एनिमो मीटर , वायु की दिशा मापने के लिए विंड वेन, तापमान मापन हेतु मैक्सिमम एंड मिनिमम थर्माेमीटर , आद्र्रता (नमी) मापन हेतु वेट एंड ड्राई बल्ब थर्माेमीटर सहित स्टीवेंसन स्क्रीनआदि संयंत्रों की स्थापना की गई है । बच्चे प्रतिदिन अपने शिक्षक के दिशा निर्देशन व देख-रेख में इन उपकरणों के माध्यम से वास्तविक समय में वास्तविक गणनाएं (रीडिंग) नोट कर रहे हैं तथा मौसम विज्ञान को समझ रहे हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वास प्रधान ने जानकारी दी कि शीघ्र ही केंद्रीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिकों को विद्यालय में आमंत्रित किया जाएगा ताकि वे इस विषय पर बच्चों व अध्यापकों का और अधिक मार्गदर्शन कर सके।