बाराबंकी: नाबालिग किशोरी लापता, अपहरण की आशंका में मुकदमा दर्ज
April 14, 2025
सूरतगंज/बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी रविवार को घर से बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद किशोरी का कोई सुराग नहीं लग सका।
महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि किशोरी की तलाश शुरू कर दी गई है और हर पहलू पर जांच की जा रही है।