बाराबंकी: अपराधियों की तैयार हो रही डिजिटल कुंडली! एनएएफआईएस फिंगरप्रिंट फीडिंग में जिले को मिला प्रदेश में पहला स्थान
April 14, 2025
बाराबंकी । एनएएफआईएस फिंगरप्रिंट फीडिंग के जरिए अपराधियों की डिजिटल कुंडली तैयार की जा रही है, जिससे अपराध के खुलासे में तेजी आ सके। उप्र में संचालित नेशनल ऑटोमेटेड फिंगर प्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम परियोजना के तहत अपराधियों के फिंगरप्रिंट फीडिंग में जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।एसपी दिनेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा. अखिलेश नारायण के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने नवंबर 20 24 से फरवरी 2025 तक कुल 1620 अपराधियों के फिंगरप्रिंट सुरक्षित किए।एनएएफआईएस के बेहतर संचालन व क्रियान्वयन के लिए डॉ. अखिलेश नारायण सिंह को एडीजी तकनीकी सेवाएं नवीन अरोरा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।वही मुख्य आरक्षी धर्मवीर व मुख्य आरक्षी शशिकांत आर्या को 1100 - 1100 सौ , व आरक्षी आरक्षी वीरेंद्र कुमार व महिला आरक्षी सुरभि यादव को 1000-1000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।