अमेठीः विशेष पूजा-अर्चना का हुआ आयोजन
April 22, 2025
अमेठी। संग्रामपुर के टीकरमाफी स्थित श्रीमत परमहंस आश्रम में मंगलवार को विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत आश्रम के विद्यार्थियों द्वारा सुंदरकांड पाठ से की गई, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिभाव से भर गया। इसके पश्चात आश्रम के सचिव हर्ष चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज ने बजरंगबली को सवामनी लड्डू का भोग अर्पित किया। भोग अर्पण के बाद हर्ष चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज और अवधेश नारायण पांडेय ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व प्राचार्य स्वामी प्रसाद तिवारी, प्रधानाचार्य दुर्गा शंकर द्विवेदी, शिवाकांत मिश्रा एवं पुजारी अजय द्विवेदी प्रमुख रूप से शामिल रहे। आश्रम के संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह एक नियमित परंपरा है, जिसमें हर मंगलवार को हनुमान जी को सवामनी भोग अर्पित किया जाता है। इस बार ‘छोटे महाराज’ हर्ष चैतन्य ब्रह्मचारी ने यह सेवा सम्पन्न की और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।