अमेठीः विश्व पृथ्वी दिवसः जिलाधिकारी ने किया पौधरोपण
April 22, 2025
अमेठी। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी संजय चैहान ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्ष लगाओ-पर्यावरण बचाओ के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को देखते हुए जिस तरह से समस्याएं उत्पन्न हो रहीं हैं वह हमारे लिए चुनौती है इस स्थिति में पौधारोपण एक बड़ा विकल्प है पौधे केवल लगाने मात्र से काम नहीं चलेगा बल्कि पेड़ों को बचाना भी होगा। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास खाली स्थान पर पेड़ अनिवार्य रूप से लगाए एवं उनकी देखभाल भी करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा ने भी पौधारोपण किया। प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र ने बताया कि आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कादूनाला व जीजीआईसी गौरीगंज में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को पर्यावरण को बचाने तथा पौधों को लगाने के संबंध में जागरूक किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्षा काल में जनपद अमेठी में लगभग 43.62 लाख पौधे लगाए जाएंगे।