लखनऊ: शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दर्जनों झोपड़िया जलकर खाक
April 23, 2025
लखनऊ। 15 दमकल की गाड़ियों ने घंटो की मशक्कत बाद पाया आग पर काबू ,आग की जद में आये दो मकानों का भी हुआ लाखो का नुकसान कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र भोला खेड़ा ओशो नगर में बुधवार तड़के समय बिजली के खम्भे से निकली चिंगारी से आग लग गई, इस आग ने दर्जनों झोपड़ियों को अपना ग्रास बना लिया और झोपड़ियों में रहने वालो की पुरी गृहस्थी जलकर राख हो गई, चारो तरफ आहाकार मच गया झोपड़ियों में सो रहे परिवार अपने बच्चो को बचाते हुए निकल कर अपनी जान बचा इधर उधर भागने लगे, गैस सिलेंडरों की धमाके से पुरा इलाका दहल उठा द्य सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दमकल कर्मियों संग बचाव कार्य में जुट गई, एक दर्जन से भी ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रातः 9 बजे आग पर पुर्ण रुप से काबू पाने में सफल हुई कृष्णा नगर के भोला खेड़ा ओशो नगर में राम बाबू के करीब चार बीघे की खाली प्लाट में कई वर्षो से दर्जनों की संख्या में असमिया झोपड़ पट्टी डाल परिवार संग रहते है और कूड़ा-कबाड़ बीनने का कार्य करते है द्य मंगलवार रात झोपड़ियों में परिवार सो रहे थे अचानक बिजली के खम्भे से निकली चिंगारी खुले मैदान में रखे कूड़े के ढेर पर गिरी और आग का रूप ले लिया आग इतनी विकराल थी कि झोपड़ियों को भी अपनी जद में ले लिया झोपडी में सो रहे परिवार चीख पुकार मचा अपनी झोपड़ियां छोड़ भागने लगे आग धूं- धूं कर विकराल रूप लेती ही जा रही थी झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडर तेज धमाकों संग फटने लगेद्य गैस सिलेंडर की धमाकों से पुरा इलाका दहल उठा द्य भीषण आग की सूचना पर पहुंची आलमबाग , सरोजनीनगर, पीजीआई, हजरतगंज समेत अन्य फायर स्टेशनों की 15 दमकल की गाड़ियों ने रात्रि 2 बजे से शुरू की गई आग बुझाने की कार्यवाही में सुबह करीब 9 बजे जाकर सफलता पाई और आग पर काबू पाया द्य इस आग ने प्लाट से सटे दो मकान हरिराम वशिष्ट व पंकज सिंह के मकानों को भी अपने जद में ले लिया और मकान में लगे टाइल्स , बाहर रखे सामान, फ्रिज आदि घरेलु सामानो को नष्ट कर दिया जिससे लाखो का नुकसान हो गया इसके अलावा कबाड़ी ठेकेदार अंशु बजाज की बाइक और कमाल अली की स्कूटी जलकर राख हो गई ।