लखनऊ: 15 करोड़ की सरकारी भूमि हुई अतिक्रमण से मुक्त
April 23, 2025
लखनऊ। मण्डलायुक्त लखनऊ और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान की अगुवाई अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव द्वारा गठित टीम ने की।यह कार्यवाही लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील के ग्राम कल्ली पश्चिम में की गई। यहाँ कई गाटा संख्याओं की सरकारी भूमि पर कुछ स्थानीय लोगों और प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी। इन लोगों ने जमीन पर रास्ते बना दिए थे, नींव भर दी थी और बाउंड्रीवाल खड़ी कर दी थी।
नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटा दिया। इस अभियान में नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम शामिल रही। प्रभारी अधिकारी संजय यादव के निर्देशन में तहसीलदार अरविंद पांडे और नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार के सहयोग से यह कार्यवाही सफलतापूर्वक पूरी हुई।
इस टीम का नेतृत्व राजस्व निरीक्षक अविनाश चंद्र तिवारी ने किया। अभियान में नगर निगम के लेखपाल मृदुल मिश्रा, अनुपम मिश्रा, अनुचर लालता प्रसाद यादव और क्षेत्रीय लेखपाल दीपक वर्मा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही थाना पीजीआई की पुलिस, पीएसी बल और नगर निगम की ईटीएफ टीम ने भी सहयोग किया।कार्यवाही के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन प्रशासन ने शांति बनाए रखते हुए पूरी कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई। इस अभियान के तहत कुल 1.774 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस भूमि की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 15.28 करोड़ रुपये आंकी गई है।प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही लगातार चलती रहेगी, ताकि सरकारी संपत्ति को बचाया जा सके और अवैध कब्जे को रोका जा सके।