लखनऊ: रिटायर्ड आईएएस के घर के सामने खड़ी स्कूटी चोरी, रिपोर्ट दर्ज
April 23, 2025
लखनऊ। आशियाना थाना इलाके में रहने वाले एक रिटायर्ड आईएएस के घर के बाहर खडी चोरो ने सोमवार दोपहर पार कर दिया। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रुचिखण्ड-2 शारदा नगर निवासी योगेश्वर राम मिश्र के अनुसार वह एक रिटायर्ड आईएएस है। बीते 21 अप्रैल की अपरान्ह उनके आवास पर उनकी स्कूटी संख्या यूपी 32 डी.एफ 1260 खडी थी जिसे चोरों ने पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर सूचना दे स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। वहीं पीड़ित का कहना था कि स्थानीय आशियाना पुलिस ने उनके घर के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों के फुटेज खंगालें जा रहे हैं।