लखनऊ: पुरानी रंजिश में मां-बेटे को दबंगों ने पीटा, ईंट से सिर पर किया हमला, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
April 03, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के मदेयगंज थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने महिला व उसके बेटे की लोहे की रॉड से पिटाई कर दीं। बता दें कि महिला का आरोप है कि उसकी अपने रिश्तेदारों से पुरानी रंजिश चल रही है। वहीं जिसके चलते बुधवार को उसके व बेटे के साथ मारपीट की गई। घायल युवक का बलरामपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मदेयगंज मोहन मेकिंग रोड निवासी मरियम ने बताया कि रिश्तेदारों से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। वहीं बुधवार को सुबह के समय मरियम बेटे नजरूद्दीन के साथ किसी काम से घर से जा रही थी। बब्बू वाली गली में पहुंचने पर इरफान, फजलु, फैजान और सगीरून ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी फैजान ने नजरूद्दीन के सिर पर ईंट से हमला कर दिया।जिससे नजरूद्दीन लहुलूहान हालत में वहीं गिर गया, तभी फजलु ने लोहे की रॉड से कई वार कर दिए। स्थानीय लोगों को जुटता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद नजरूद्दीन को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में लोहराजोत गिर्द गोंडा निवासी फजुल रहमान पुत्र मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित व आरोपी पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं। इनकी पुरानी रंजिश चल रही है। घटना में शामिल अन्य नामजद आरोपियों की तलाश चल रही है।