लखनऊ: रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में मिला शव, आठ से दस दिन पुराना होने की आशंका,की जा रही पहचान
April 03, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मिला। बता दें कि पुलिस के मुताबिक शव आठ से दस दिन पुराना लग रहा था, चोट के निशान समझ नहीं आ रहे थे,गोमतीनगर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस युवक के शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से लापता लोगों की सूची खंगाल रही है। युवक की उम्र करीब 35 से 40 साल थी, वहीं गोमतीनगर पुलिस का कहना है कि गुरुवार सुबह 11 बजे रेलवे कर्मचारी राहुल कुमार ने शव मिलने की सूचना दीं। वहीं युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शिनाख्त के लिए लापता लोगों की सूची से मिलान कराया जा रहा है। वहीं पुलिस घटना की हत्या और हादसा दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।