जामो /अमेठी! उमा रमण जनकल्याण समिति के बैनर तले जिसके अंतर्गत रानी गणेश कुंवरि पीजी कॉलेज शिव प्रताप सिंह इंटर कॉलेज सेंट मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल जामो के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं बच्चों के साथ में आज पहलगाम में टूरिस्टों की गोली मारकर हत्या जो आतंकवादियों के द्वारा की गई इसके विरोध में आज कैंडल मार्च किया गया पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद दहशतगर्दी नहीं चलेगी के नारों के साथ में छात्र छात्राओं क्षेत्र के नागरिक भी इसमें शामिल हुए आतंकवाद के खिलाफ मुखर हुये साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे जबरदस्त नारे लगते रहे जबरदस्त आक्रोश दिखा कैंडल मार्च के साथ ही एक सभा की गई जिसमें जो 28 पर्यटक शहीद हो गए थे उनकी आत्मा को शांति मिले 2 मिनट का मौन धारण किया गया और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक पूर्व प्रमुख अनिल कुमार सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजाराम पासी प्रधान सत्यदेव मिश्र सुधाकर श्रीवास्तव आदि लोगों की मौजूदगी रही
!doctype>