अमेठी। आने वाले समय में राहगीरों को गर्मी के मौसम में सड़क किनारे शीतल छाया के साथ खट्टे मीठे फलों का स्वाद भी मिलेगा। इसके लिए सड़क किनारे चार प्रकार के फलदार पौधे रोपने का आदेश शासन द्वारा दिया गया है। वहीं विभाग ने कुल रोपाई वाले पौधों में 20 प्रतिशत से अधिक फलदार पौधों को सड़क किनारे रोपने का मन बनाया है। इसके लिए संबंधित विभाग से प्रस्ताव मांगा है। जिसके तहत 19 सड़कों का प्रस्ताव वन विभाग को मिल गया है।
आगामी बरसात के मौसम में पौधों की रोपाई का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी विभागों ने तैयारी शुरू कर दिया है। वहीं शासन ने इस बार कम से कम 10 सड़कों के किनारे चार प्रकार के फलदार पौधों को रोपने का आदेश दिया है। जिसमें आम,जामुन,अमरूद व इमली के पौधे रोपे जाएंगे। कुल पौध रोपण का 20 प्रतिशत पौधे की दर से 20 हजार पौधे होंगे,लेकिन वन विभाग ने एक लाख से अधिक फलदार पौध रोपण का मन बनाया है। विभाग ने पौध रोपण के लिए संबंधित विभाग से सड़कों का प्रस्ताव मांगा है। जिसके तहत 19 प्रस्ताव वन विभाग को मिल गया है। अब इन प्रस्तावों में से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सड़कों का चयन करने की प्रक्रिया में लग गया है। सड़कों का चयन करने के बाद पौध रोपण की तैयारी जल्द शुरू हो जाएगी। इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी अमेठी रणवीर मिश्र ने कहा कि पौध रोपण के लिए नर्सरी में पौधों को तैयार किया जा रहा है।