Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप को चीन का झटका! बोइंग खरीदने से इनकार


अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर का भारत को फायदा मिल सकता है. चीन ने बोइंग कंपनी के प्लेन को रिजेक्ट कर दिया है. अब भारत इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया लिमिटेड बोइंग कंपनी के विमान खरीदने को लेकर योजना बना रही है.

टाटा समूह के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन को तत्काल रूप से नए विमानों की जरूरत है. वह बोइंग से जेट विमान खरदीने की योजना बना रही है. लिहाजा वह जल्दी ही संपर्क कर सकती है. अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने ये विमान चीनी एयरलाइन्स के लिए तैयार किए थए. लेकिन टैरिफ वॉर की वजह से चीन और अमेरिका के बीच तकरार बढ़ गया है. इस वजह से फिलहाल मामला रुक गया है.

चीन और अमेरिका का टैरिफ वॉर दोनों के लिए दिक्कत कर सकता है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने 125 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इस वजह से चीन ने एयरलाइंस को बोइंग विमान लेने से इनकार कर दिया है. उस समय बोइंग के 10 विमान डिलीवरी के लिए पूरी तरह तैयार थे. चीन के बोइंग विमान लेने से मना करने के बाद अमेरिका को झटका लग सकता था. लेकिन भारत और मलेशिया की वजह से यह कम हो सकता है. भारत के साथ-साथ मलेशिया भी बोइंग विमान खरीदने में दिलचस्प दिखा सकता है.

रिपोर्ट्स की मानें तो एयर इंडिया 30 से 40 वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट खरीद सकता है. उसकी बोइंग और एयरबस से इस मामले पर बातचीत चल रही है. इसमें एयरबस ए350 और बोइंग 777एक्स मॉडल शामिल हैं. फाइनल फ्रेमवर्क जून में होने वाले पेरिस एयर शो तक सामने आने की संभावना है.

अगर बोइंग कंपनी के विमान की कीमतों की बात करें तो यह उसके आकार और सुविधा पर निर्भर करता है. आमतौर पर बोइंग का एक विमान 4000 करोड़ रुपए तक का हो सकता है. हालांकि शुरुआती कीमत के विमान इससे सस्ते मिलेंगे. स्टैटिस्टा की वेबसाइट के मुताबिक बॉइंग 737 मैक्स की कीमत 900 से 1100 करोड़ रुपए तक है. यह यात्री विमान है, जो कि छोटी दूरी की उड़ान के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. बोइंग 777 की कीमत 2500 करोड़ रुपए से 3500 करोड़ रुपए तक है. यह बड़े आकार का विमान है. इसमें 300 से 400 यात्री बैठते हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |