फिर आया जोरदार भूकंप, कांप गई धरती! घरों से दौड़े लोग
April 22, 2025
ताजिकिस्तान में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज किया गया. इससे पहले सोमवार को इसी क्षेत्र में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. ताजिकिस्तान एक पहाड़ी देश है, जो जलवायु संबंधी खतरों के प्रति अधिक संवेदनशील है. इस क्षेत्र में भूकंप, बाढ़, सूखा, हिमस्खलन, भूस्खलन का खतरा अधिक रहता है.
एनसीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था. इस क्षेत्र में शनिवार (19 अप्रैल 2025) को 4.2 की तीव्रता से भूकंप आया था. अफगानिस्तान में शनिवार दोपहर 12:17 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भूकंप की पुष्टि की थी. भूकंप का केंद्र 36.10 डिग्री उत्तरी अक्षांश (Northern Latitude) और 71.20 डिग्री पूर्वी देशांतर (East Longitude) पर 130 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 2.4 तीव्रता का हल्का भूकंप आया.
