अमेठीः बेलडन गौरीगंज पुलिसः हत्या का हुआ खुलासा, एक गिरफ्तार
April 21, 2025
गौरीगंज/अमेठी। जनपद की गौरीगंज पुलिस अब कार्यवाही के मूड मे दिख रही है, हर रोज कोई न कोई अपराधी सलाखो के पीछे भेजा जा रहा है। पुलिस ने कल 12 घण्टे के अन्दर एक बडा हत्या का खुलासा करते हुये अपराधी को जेल भेज दिया है। गौरतलब हो कि बीते 20 अपै्रल को कस्बा गौरीगंज में धुलाई सेन्टर के पास एक व्यक्ति का शव मिला था, जिनकी पहचान चन्द्रकुमार उर्फ बब्बन पुत्र रामलखन निवासी ग्राम दूंदीपुर कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी के रूप में उनके परिजनों द्वारा की गई थी । वही कल उक्त घटना को लेकर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विशाल कनौजिया उर्फ छोटे पुत्र रामसुख निवासी ग्राम अमिया थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष को मनीपुर तिराहे के गिरफ्तार किया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैं और चन्द्रकुमार उर्फ बब्बन (मृतक) ने वाशिंग सेन्टर के पास देशी शराब की दुकान से शराब खरीदकर पिये थे । मैने चन्द्र कुमार उर्फ बब्बन को पूर्व में उधार दिये गये 1000- रुपयों को वापस मांगा तो चन्द्रकुमार उपरोक्त ने कहा कि कार वाशिंग सेन्टर के पास चलो वहीं पैसों की बात करते हैं । जब हम लोग वहां गये तो चन्द्रकुमार उपरोक्त ने मेरे साथ गाली-गलौज व मारपीट करना शुरू कर दिया तो मैंने भी चन्द्रकुमार उर्फ बब्बन को थप्पड़ मारा व वाशिंग सेन्टर के पास में पड़े नुकीले ईंट से जान से मारने की नियत से उसके गले पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाया, जिससे वह घायल होकर गिर गया । मैं थोड़ी देर वहीं रूका रहा जब उसकी मृत्यु हो गयी तो मैं वहां से भाग गया था । शराब पीने से पहले मैंने चन्द्र कुमार उर्फ बब्बन का मोबाइल फोन ले लिया था व सिम कार्ड निकाल कर दे दिया था । मोबाइल फोन को एक पालीथीन में रखकर अरगवां गांव के पास स्थित तालाब के पास फेंक दिया था । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन अरगवां गांव के पास स्थित तालाब के पास से बरामद किया गया ।