अमेठीः रंगदारी नही दी, तो जेसीबी में किया तोड़फोड़
April 21, 2025
अमेठी। क्षेत्र के शनिचरा गांव में सीसी रोड के पटरी निर्माण के दौरान रंगदारी मांगने व न देने पर जेसीबी वाहन का शीशा तोड़ने और चालक के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है। पुलिस फर्म मालिक की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गांगुली निवासी अमित कुमार शुक्ला ने सोमवार को संग्रामपुर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उनके फर्म अमित इंटरप्राइजेज पर जिला पंचायत से डेहरा गांव के शनिचरा में 370 मी सीसी रोड का निर्माण हो रहा है। सोमवार को जेसीबी वाहन से सड़क की पटरी पर मिट्टी डाला जा रहा था तभी कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ सुड्डू तिवारी ने आते ही जेसीबी वाहन पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। जिससे जेसीबी वाहन का शीशा टूट गया। और जेसीबी चालक को दौड़ा कर लाठी डंडे से मारा पीटा। बीते रविवार को उक्त व्यक्ति ने 15 हजार रुपए की मांग की थी। और धमकी दी थी कि पैसा नहीं दोगे तो काम नहीं करने दूंगा।