अमेठीः एसडीएम ने गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण
April 21, 2025
अमेठी। उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया द्वारा उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड मंगौली गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय केंद्र प्रभारी राजेश कुमार सिंह उपस्थित मिले, गेहूं क्रय केंद्र पर कुल 650 कुंतल 04 किसानों से खरीद किया गया था, खरीद में तेजी लाने के निर्देश केंद्र प्रभारियों को दिए गए साथ ही स्टाक रजिस्टर में अंकन पूर्ण नहीं था जिसे तत्काल पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही खरीद में किसानों से संपर्क कर तेजी लाने के निर्देश केंद्र प्रभारी को दिए गए।