शुकुलबाजार: शार्ट सर्किट निकली चिंगारी से लगी आग
April 23, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंदीपुर गांव मजरे बूबूपुर में ग्यारह हजार विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट के कारण शिवकुमार के खेत में गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग व फायर स्टेशन को तत्काल फोन मिलाकर सूचना दिया। ग्रामीणों की मदद फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया । आग से नंद कुमार, शिवकुमार, व हरिशंकर का मिलाकर लगभग दो बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई।
