जामो: कटारी ग्राम में भीषण गर्मी में गहराता पेयजल संकट
April 23, 2025
जामो/अमेठी। हर घर जल राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण योजना विकासखंड जामों के कटारी गांव में भीषण गर्मी की चिलचिलाती धूप में जिम्मेदारों की लापरवाही से अधर में लटकी हुई है भयंकर गर्मी से पशु पक्षी एवं समस्त जीवधारियों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है नाला तालाब सभी जल स्रोत सूख जाने से पेयजल संकट गहराने लगा है आगामी गर्मी के मौसम भयंकर गर्मी के आसार परिलक्षित होरहे हैं ,जिसमें अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण पेयजल मिशन योजना का कार्य लगभग 2 वर्षों से पूर्व प्रारंभ किया गया है लेकिन कच्छप गति से मिशन का काम गर्मी के पेय जल संकट में पूर्ण होने के आसार नहीं लग रहे हैं खानापूर्ति के लिए कम आबादी क्षेत्र पुरवा मैं कहीं-कहीं टोटी लगाकर सप्लाई होती है लेकिन घनी आबादी के गांव कटारी दतनपुर रीछाबड़ा पूर्व गौरा आदि में लोगों को अभी पानी की बूंद के दर्शन नहीं हुए हैं जिसके कारण गर्मी में पानी की कमी से जनजीवन एवं पशु पक्षियों जंगली जानवरों मे पानी की कमी से होने वाली मृत्यु दर की बढ़ने की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं गंभीर जल संकट पर जल जीवन मिशन के जे ई आर के गुप्ता जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि हर घर तक नल पहुंचने में अभी एक से दो महीना का समय लग सकता है टंकी निर्माण का कार्य भी अभी अधूरा है संबंधित उच्च अधिकारियों से जनता की अपील है की तत्काल प्रभाव से 10 दिन के अंदर कार्य पूर्ण करके सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ जनता को मुहैया कराया जाए अन्यथा गर्मी से जीवन रक्षा कर पाना बहुत मुश्किल होगा जिससे शुद्ध जल आम जनता को मिल सके।