बीसलपुरः युवती ने दबा के धोखे सेवन कर किया जहरीला पदार्थ
April 08, 2025
बीसलपुर। दवा के धोखे युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजनों ने युवती को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।
गांव बसारा निवासी सुदेश की 18 वर्षीय पुत्री अंजली की खांशी आ रही थी। उसने खांशी की दबा के धोखे जहरीली दबाई का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। हालत बिगड़ती देख परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आनन फानन में उसे नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल अब हालत में सुधार है।