Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाया आईपीएल में फिक्सिंग का आरोप


पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 के मैच में ईशान किशन के विवादास्पद आउट होने पर कमेंट किया है. पाकिस्तानी खिलाड़ी के कमेंट ने इस विवाद में आग में घी डालने का काम किया है. जुनैद खान ने किशन के आउट होने का वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा- "दाल में कुछ काला है."

बुधवार को आईपीएल में खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच में ईशान किशन का विकेट विवादित रहा था. दरअसल वह बिना दीपक चाहर की अपील और अंपायर के फैसले से पहले ही क्रीज छोड़कर जाने लगे, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. ईशान ने डीआरएस की भी मांग नहीं की थी, जबकि रीप्ले में देखा गया कि गेंद तो बल्ले के संपर्क में आई ही नहीं थी.

35 वर्षीय जुनैद खान ने ईशान किशन के विकेट का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दाल में कुछ काला है." इसके साथ उन्होंने MI vs SRH के साथ MS vs IU हैशटैग भी लगाया. दरअसल कल पीएसएल में भी हुए मुकाबले को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 7 ही विकेट से जीता था.

पीएसएल में बुधवार को मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए, इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 17 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस ने 26 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की.

सोशल मीडिया पर भी कई फैंस ईशान किशन पर सवाल उठा रहे हैं कि जब उनके बैट से गेंद लगी नहीं तो वह क्रीज छोड़कर जाने क्यों लगे. और अगर अंपायर ने गलत निर्णय लेते हुए उन्हें आउट दिया तो फिर ईशान ने डीआरएस क्यों नहीं लिया. इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद बुरी तरह हार गई और अब उसका प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. विस्फोटक बल्लेबाजों से सजी हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी ने ही इस सीजन सबसे ज्यादा निराश किया है, ईशान ने पहले मैच में शतक जड़ा था लेकिन उसके बाद फ्लॉप ही नजर आए हैं. अभी तक खेली 8 पारियों में ईशान ने 139 रन ही बनाए हैं, जबकि पहले ही मैच में उन्होंने 106 रन बनाए थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |