Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पहलगाम आतंकी हमले के बाद गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी


भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. एक तरफ पहलगाम आतंकी हमले से पूरा भारत शोक में डूबा है, वहीं गंभीर को जान से मारने की धमकी ने क्रिकेट जगत को भी हिलाकर रख दिया है. गंभीर ने दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज करवा दी है और तुरंत अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है. बताया जा रहा है कि गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर की ओर से यह धमकी मिली है.

औपचारिक तरीके से कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन दिल्ली पुलिस का साइबर सेल सक्रिय रूप से इस मामले की जांच कर रहा है. दिल्ली पुलिस ने स्टेटमेंट जारी करके बताया, "हमें जानकारी मिली है कि गौतम गंभीर से संबंधित एक ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मैसेज आया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. गंभीर को पहले ही दिल्ली पुलिस का संरक्षण प्राप्त है."

आपको याद दिला दें कि गौतम गंभीर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक प्रकट किया था. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि भारत इसका बदला जरूर लेगा. दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के कोच को 22 अप्रैल के दिन दो धमकियां मिलीं, एक दोपहर के समय और दूसरी शाम को मिली. दोनों ई-मेल में 'आई किल यू' लिखा हुआ था. गंभीर को इससे पहले नवंबर 2021 में भी धमकी भरा मेल मिला था, उस समय वो भारत सरकार में सांसद हुआ करते थे.

गौतम गंभीर अकेले नहीं हैं जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव समेत कई नामी क्रिकेटर पीड़ियों के प्रति शोक जता चुके हैं. विराट ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "आतंकियों के इस कायरतापूर्ण हमले में जिन भी लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उन सबके लिए प्रार्थना करता हूं." यहां तक कि भारत के पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने यह तक कह डाला कि भारत को पाकिस्तान के साथ सब तरह के संबंध खत्म कर देने चाहिए

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |