सिंगर अरिजीत सिंह: रियलिटी शो जीत नहीं पाया था ये सिंगर, आज करता है इंडस्ट्री पर राज
April 24, 2025
सिंगर अरिजीत सिंह 25 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. अरिजीत सिंह को आज बच्चा-बच्चा जानता है. उन्होंने अपनी जादूई आवाज से हर किसी का दिल जीत लिया है. अरिजीत के गाने बहुत पसंद किए जाते हैं. हालांकि, अरिजीत के लिए ये जर्नी इतनी आसान नहीं रही है. उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है.
अरिजीत सिंह ने 18 साल की उम्र में रियलिटी शो 'गुरुकुल' में हिस्सा लिया था. वो इस शो के विनर नहीं बन सके थे. वो 6th पॉजिशन तक पहुंचे थे. इस शो को जावेद अख्तर, शंकर महादेवन और केक ने जज किया था. गुरुकुल के बाद अरिजीत सिंह ने 10 के 10 ले गए दिल में हिस्सा लिया. इस शो में गुरुकुल और इंडियन आइडल कंटेस्टेंट्स के बीच में फेस ऑफ देखने के मिला था.
अरिजीत ने ये शो जीता और 10 लाख प्राइज मनी से स्टूडियो बनाया. हालांकि, इससे भी उन्हें वो स्टारडम नहीं मिला जिसकी उन्हें तलाश थी. इसके बाद वो फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की नजरों में आए और उन्हें रणबीर कपूर की फिल्म सावरिया में गाने का मौका मिला. उन्होंने सॉन्ग Yun Shabnami गाया था. हालांकि, उनका ये गाना रिजेक्ट हो गया. इसके बाद रमेश तौरानी ने उन्हें म्यूजिक एल्बम के लिए साइन किया. लेकिन वो भी रिलीज नहीं हुई.
इसके बाद 2006 में अरिजीत सिंह मुंबई शिफ्ट हुए और फिर उनका म्यूजिक में करियर शुरू हुआ. उन्होंने मर्डर 2 के लिए 'फिर मोहब्बत' गाना गया. उनके इस गाने को पसंद किया गया. 2013 में उन्हें आशिकी 2 के गाने 'तुम ही हो' से नेम-फेम मिला. उनके गाने 'फिर भी तुमको चाहूंगा', 'पछताओगे', 'पल', 'खैरियत', 'सोच न सके', 'हमारी अधूरी कहानी' जैसे गाने चर्चा में रहे. आज अरिजीत सिंह इंडस्ट्री पर राज करते हैं.