Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बीसलपुर: महाविद्यालय में संयुक्त वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन


बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2023-24 एवं सत्र 2024-25 का संयुक्त वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ0 संजीव श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रो0 डॉ0 सहदेव उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सुशील कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके एवं पुष्पार्पण करके किया। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का बैज एवं बुके देकर स्वागत किया। प्राचार्य ने अपने स्वागत वक्तव्य में छात्र-छात्राओं से पुरस्कार लेने के उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं से प्रेरणा लेते हुए भविष्य में और बेहतर करने के लिए कहा। इस अवसर पर कुल 289 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वालों में प्रमुख रूप से वेदप्रकाश, रितिका, योगेश, सेजल, शीतल, मानसी, शिवम, शालू, दीप्ति, समीक्षा, शिवानी, नेहा, निशा आदि थे। विशिष्ट अतिथि प्रो0 सहदेव ने अपने वक्तव्य में महाविद्यालय से जुड़े हुए संस्मरणों को सुनाते हुए छात्र-छात्राओं से भविष्य की दृष्टि से तकनीकी रूप से सशक्त होने तथा खुद को जागरूक रखने को कहा। मुख्य अतिथि प्रो0 संजीव श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं से कहा कि वह अध्ययन के साथ-साथ अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा का उचित मंच पर प्रदर्शन करते हुए देशभक्ति तथा समाज सेवा की भावना से ओत प्रोत रहें। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के समारोहक डॉ0 पवन त्रिवेदी ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ0 अलका मेहरा, डॉ0 दरख्शां, डॉ0 विचित्र, डॉ0 सुनील, डॉ0 विकास प्रधान, डॉ0 चन्द्रप्रभा, डॉ0 पूर्णिमा, डॉ0 साहनी, डॉ0 महेश, डॉ0 रजत, डॉ0 महेन्द्र, डॉ0 रोहित, डॉ0 जगदम्बा, कार्यालय अधीक्षक दिनेश कुमार, राम कुमार, जाकिर, वी0 के0 सिंह, दिलशाद, सालिकराम, चुन्नीलाल, राजेंद्र, गौतम, राजकुमार तथा आकाश का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |