बाराबंकीः निष्पक्ष जाँच की मांगः हरिजन आबादी पर भू-माफियाओं की नजर, शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन
April 21, 2025
बाराबंकी। फोर लेन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि को लेकर मसौली क्षेत्र के ग्राम पहलीपार की हरिजन आबादी पर भू-माफियाओं की गिद्धदृष्टि पड़ने लगी है। सोमवार को शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के प्रदेश महासचिव मनोज मिश्र श्विद्रोहीश् के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और दलित समाज के लोगों को बेदखल किए जाने के प्रयासों पर रोक लगाने की मांग की।
ग्राम निवासी दिव्यांग देशराज गौतम, जो शिवसेना के पदाधिकारी भी हैं, ने आरोप लगाया कि प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से भूमाफिया आरक्षित जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं और हरिजन परिवारों को डराया-धमकाया जा रहा है।
शिवसेना नेताओं ने अन्याय के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच और हरिजन आबादी को संरक्षण देने की मांग की है।