बाराबंकीः जैदपुर पुलिस का ‘गुडवर्क’ हाईकोर्ट में कटघरे में, मार्फीन केस पर फिर उठे सवाल
April 21, 2025
बाराबंकी। जैदपुर पुलिस द्वारा मार्फीन तस्करी के मामले में दर्ज किए गए एक और गुडवर्क पर अब सवालों के घेरे गहराते जा रहे हैं। हाईकोर्ट ने 21 अप्रैल 2025 को मरकामऊ निवासी हसनैन की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर साक्ष्य सुरक्षित करने का निर्देश दिया है।
यह मामला पिछले साल सहीम पुत्र तसव्वर के केस की तरह बनता दिख रहा है, जहां हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद फर्जी कहानी का पर्दाफाश हुआ था। हसनैन का आरोप है कि उसे लखनऊ में उसकी दुकान से उठा कर जबरन बाराबंकी लाया गया और मार्फीन तस्करी में फंसा दिया गया।
इससे पहले भी एक अन्य केस में पुलिस की कहानी सीसीटीवी और लोकेशन डेटा के सामने झूठी साबित हो चुकी है। वकील फारूक अय्यूब का दावा है कि यदि अदालत ने सीसीटीवी और कॉल डिटेल को जांच का हिस्सा बनाया, तो यह मामला भी ष्गुडवर्कष् से ष्बैडवर्कष् में तब्दील हो जाएगा।
अब सवाल यह है कि क्या बेगुनाहों की जिंदगियों से खेलने का यह सिलसिला रुकेगा, या फिर हर बार पुलिसिया फर्जी कहानी के नीचे दबती रहेंगी आम लोगों की सच्चाइयाँ?।