- एक निलंबित, 19 का रोका गया वेतन
अमेठी। संचारी रोग की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य महकमा व संयुक्त विभाग जहां प्रयासरत हैं। वहीं सफाई कर्मी उनके प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं। जिससे गांवों की गंदगी दूर नही हो रही है। इस पर एक सफाई कर्मी निलंबित व 19 के वेतन पर रोक लगा दिया गया है। ग्रामीणों को संचारी रोग से बचाने के लिए सफाई कर्मियों की टीम गठित कर रोस्टर के अनुसार गांवों में साफसफाई का आदेश दिया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य महकमा कई विभागों के सहयोग से अभियान चला रहा है। उसके इस अभियान को अकर्मण्य सफाई कर्मी पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सफाई कर्मियों की प्रतिदिन हाजिरी की जांच करने के लिए डीपीआरओ कार्यालय में वार रूम स्थापित किया गया है। जहां से हर रोज सफाई कर्मियों को फोन व वीडियो कॉल करके उनकी उपस्थिति की परख की जाती है,लेकिन जगदीशपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत रस्तामऊ गांव में तैनात सफाई कर्मी के गांव का निरीक्षण डीपीआरओ द्वारा करने पर गंदगी पाई गई। इस पर उसे निलंबित कर दिया गया है। वहीं ड्यूटी से गायब मिलने पर 19 सफाई कर्मियों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी ने दिया है। उन्होंने कहा कि संचारी रोग की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी सफाई कर्मियों को चेतावनी देते हुए आदत में सुधार लाने व कार्य मे निष्ठा पूर्व रुचि लेने का आदेश दिया है। नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है।