Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

फतेहपुर: परिजनों के साथ प्रेमिका ने मिलकर किया था प्रेमी का कत्ल


फतेहपुर। प्रेम प्रसंग में युवक की पीट पीटकर हत्या किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने आधा दर्जन हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से पुलिस टीम ने आलाकत्ल भी बरामद किया है।

गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना गांव निवासी बीनू 27 वर्षीय पुत्र रामदास जो कि विवाहित था, और घरों में रंगाई पुताई का काम करता था, इसी दौरान उसका सम्पर्क थाना क्षेत्र के ही पहाड़पुर गांव निवासी जहां उसके भाई की ससुराल थी, आरोपी राज मिस्त्री सत्येंद्र विश्वकर्मा से हुआ, दोनों के एक दूसरे के घर आना जाना शुरू हुआ, इसी बीच म्रतक बीनू के अंतरंग सम्बंध सत्येंद्र की बेटी से हो गए, जिनको प्रेमालाप करते स्वजनों ने देख लिया था, और समझा बुझाकर दूर रहने की नसीहतें भी दी थी, लेकिन दोनों नहीं माने और चोरी छिपे मिलते रहे, जिसकी भनक प्रेमिका के स्वजनों को लग गई, जिस पर योजनाबद्ध तरीके से प्रेमिका के स्वजनों ने प्रेमिका से फोन करवा बीती रात मिलने के बहाने उसको अपने घर बुलवाया, जहां प्रेमिका के स्वजनों ने पहले उसको शराब पिलाई, फिर नशे की हालत में उसकी पीट पीट कर हत्या कर दिया। इस दौरान हत्यारो ने युवक के साथ बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए प्लास से न सिर्फ उसके हाथो के नाखून नोचे, बल्कि पेचकस को गर्म करके कान में भी डाला था, हत्यारो ने युवक को घर से कुछ दूर फेंक दिया था, सुबह युवक को लहूलुहान अवस्था मे पड़ा देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्वजनों को दिया, सूचना पाकर स्वजन मौके पर पहुंचे, जो कि बीनू को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, म्रतक के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित कथित प्रेमिका रोली उर्फ सरिता पुत्री सत्येंद्र, सत्येंद्र विश्वकर्मा पुत्र राधेलाल, अजय कुमार पुत्र सत्येंद्र, बचोल देवी पत्नी सत्येंद्र, सुनीता पत्नी अजय निवासीगण पहाड़पुर व पंकज पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम रमसोलेपुर थाना असोथर के खिलाफ नामजद लिखित तहरीर देकर हत्या के गम्भीर आरोप लगाए थे, पुलिस मामले की जांच पड़ताल व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। इसी दौरान थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरिनाथ, उपनिरीक्षक हिमांशु सिंह, उपनिरीक्षक अविनाश मिश्रा ने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ आरोपियों के घर ताबड़तोड़ दबिश देकर सभी नामजद महिला व पुरुष आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल तीन डंडे व एक सडसी बरामद किया है। अभियुक्तों को पुलिस ने सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |