मिर्जापुर: दोस्तो ने ही की थी राहुल की हत्या,दोनों आरोपित गिरफ्तार,पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
April 09, 2025
चुनार/मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कैलहट निवासी महेंद्र कुमार और आशीष कुमार सिंह सोमवार की रात राहुल सिंह (32) को घर से बुलाकर शिवशंकरी धाम मेला देखने गए थे। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि वहां तीनों युवकों में झगड़ा हुआ। मारपीट के दौरान आशीष और महेंद्र ने ईंट से राहुल के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल राहुल को पास में स्थित झाड़ियों में फेंक कर दोनों घर आ गए।
सुबह महेंद्र के पिता ने राहुल के परिजनों को बताया कि रेल लाइन के पीछे राहुल घायल पड़ा है। इसके बाद परिजन पहुंचे तो राहुल की मौत हो चुकी थी। राहुल के पिता विजय सिंह की सूचना पर सीओ चुनार मंजरी राव और थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्य पहुंच गए।
राहुल के पिता विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात 11 बजे आशीष कुमार सिंह और महेंद्र कुमार सिंह राहुल को लेकर मेला देखने गए थे। राहुल के चेहरे और सिर पर चोट का निशान हैं। वहीं, आशीष और महेंद्र को भी चोटें लगी हैं। दोनों ने राहुल की हत्या की है। मौके पर एसएसपी सोमेन बर्मा, एएसपी आपरेशन ओपी सिंह एसओजी व डाग स्क्वाड टीम के साथ पहुंचकर छानबीन किया। राहुल के पिता की तहरीर पर आशीष और महेंद्र पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि राहुल के परिवार की लड़की से आशीष के नजदीकी संबंध है। राहुल इसका विरोध करता था। इसलिए आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी।