Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

फतेहपुर: नियमों को तक में रखकर जनपद के जलधारा में हो रहा अवैध खनन


फतेहपुर। एनजीटी की गाइडलाइन और खनिज नियमावली को तार तार कर अवैध तरीके से खनन के मामले में ओती खंड 4 के पट्टेधारक पर कार्रवाई हुई है। एडीएम ने खदान की जांच के दौरान जलधारा से छेड़छाड़ होना पाया जबकि सीमा के स्थाई पिलर भी गायब मिले, वहीं पीटी जेड कैमरा भी बंद पाया गया। मामले में पट्टेधारक को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि अवैध खनन और परिवहन को लेकर जनपद हमेशा से सुर्खियों में रहा है। जिले में अवैध खनन पर कई बार बड़ी कार्यवाहियां हुई लेकिन स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं आया। बीते वर्षों में फतेहपुर में अवैध खनन को लेकर सीबीआई जांच भी हुई, कई अधिकारी निलंबित हुए। स्वयं कमिश्नर प्रयागराज ने छापा मारकर बड़े पैमाने पर अवैध खनन पकड़ा, कई खदानों के पट्टे निरस्त हुए जबकि कई खदानों के खिलाफ एफआईआर भी पंजीकृत हुई। साल 2024 में ही अढावल कंपोजिट वन खदान के खिलाफ अवैध खनन करने और जलधारा बांधने के मामले में एफआईआर पंजीकृत हुई जबकि खदान के पट्टेधारक पर करोड़ों का जुर्माना भी लगा, जिसके बाद उक्त खदान का पट्टा निरस्त हो गया। इसी तरह ओती खंड 4 खदान के भी कई बार जलधारा बांधकर प्रतिबंधित मशीनों से खनन करने के वीडियो वायरल हुए मगर खनिज विभाग के अफसर दबा गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीती 5 अप्रैल को एडीएम अविनाश त्रिपाठी और एएसपी विजयशंकर मिश्रा ने खदान में जाकर जांच की जहां भारी पैमाने पर अनियमितता पकड़ा है। एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि तहसील सदर फतेहपुर के अन्तर्गत संचालित खनन पट्टा क्षेत्र ओती -4 की जाँच उनकी और अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में खनन विभाग एवं तहसील की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। पट्टा क्षेत्र में अस्थायी सीमा स्तम्भ लगे पाये गये, किन्तु मानक के अनुरूप स्थायी सीमा स्तम्भ लगे नहीं पाये गये। खनन कार्य स्वीकृत पट्टा क्षेत्र के अन्दर किया जा रहा था, किन्तु पट्टा क्षेत्र के अन्दर खनन संक्रिया के दौरान जलधारा में भी खनन कार्य किये जाने की पुष्टि हुई है जो उ०प्र० खनिज परिहार निमयावली 2021 के नियम 42 (ज) का उल्लंघन है। खनन क्षेत्र में पी०टी०जेड कैमरा स्थापित है, किन्तु जाँच के दौरान यह कैमरा अक्रियाशील पाया गया एवं शेष कैमरे क्रियाशील पाये गये। उपरोक्त अनियमितताओं हेतु पट्टाधारक के विरूद्ध उ०प्र० खनिज परिहार नियमावली के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु नोटिस निर्गत की जा रही है। टास्कफोर्स की टीमों द्वारा निरंतर अवैध खनन एवं अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत कार्यवाही की जा रही है।

अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि जनपद फतेहपुर में खनन विभाग द्वारा जनपद में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरूद्ध निरंतर प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है, जिसके अन्तर्गत्त जनपद में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवैध खनन के 14 प्रकरणों में कुल रूपये 1,12,37,700ध्- का शमन शुल्क अधिरोपित कर राजस्व वसूली की गयी है। इसी प्रकार अवैध परिवहन के 1616 प्रकरणों में कुल रूपये 7,56,38,763- का अर्थदण्ड अधिरोपित कर राजस्व वसूली की गयी एवं अवैध भण्डारण के भी 102 प्रकरण प्रकाश में आये जिस पर कार्यवाही करते हुए रूपये 66,50,000- का अर्थदण्ड अधिरोपित कर राजस्व वसूली की गयी। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध भण्डारण के कुल 1632 प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए रूपये 9,35,26,465 का अर्थदण्ड अधिरोपित करते हुए राजस्व वसूली की गयी। गत वर्ष में कुल 1511 प्रकरणों में रूपये 6,94,83,300- का अर्थदण्ड अधिरोपित करते हुए राजस्व की वूसली की गयी थी। इस वर्ष किये गए प्रवर्तन कार्य से रूपये 2,40,57,165- (34.63 प्रतिशत) का अतिरिक्त राजस्व वसूला गया। इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग द्वारा गत वर्ष 2023-24 में रुपये 4.95,06,000- का राजस्व प्रवर्तन से वसूला गया जबकि इस वर्ष 2024-25 में प्रवर्तन कार्य से रूपये 5,50,14,000- की राजस्व वसूली की गयी है। इस प्रकार इस वर्ष किये गए प्रवर्तन कार्य से रूपये 55.08 लाख का अतिरिक्त राजस्व परिवहन विभाग द्वारा प्राप्त किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |