सैफनीः बाबा साहेब ने भेदभाव मिटा देश को नई दिशा दी
April 14, 2025
मुरादाबाद। तहसील क्षेत्र के खनुपुरा गाँव में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान लोगों ने गाँव के होलीचैक स्थित बने अम्बेडकर बोर्ड पर माल्यार्पण कर केक भी काटा। इस दौरान अखिल भारतीय अम्बेडकर संघ के कार्यकर्ता रुमपाल सिंह ने कहा कि सामाजिक सुधारों को डा. भीम राव आंबेडकर ने आगे बढ़ाया और सरोकारों को प्राथमिकता दी। उन्होंने हमेशा समाज सुधार और राष्ट्रीय एकीकरण की बात कही। कहा कि विषम परिस्थितियों में भी बाबा साहब ने शिक्षा प्राप्त की और देश को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने महिलाओं के सम्मान के लिए अनेक कार्य किया, जो उनको आगे बढ़ा रहे हैं और देश को नई दिशा दे रहे हैं।बॉबी गौतम ने बाबा साहेब के बारे में बोलते हुए कहा कि हमें डा. साहेब के विचारों एवं आदर्शों को अक्षरश पालन करना चाहिए। कहा कि जिस तरह बाबा साहेब कर्म के सिद्धांत पर चलते थे, उसी तरह हमें भी कर्म पर पूरा ध्यान देना चाहिए। हमे महापुरुषों के बताए हुए मार्गा का सदैव अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा कि यदि देश का विकास करना है तो उस समाज के महिलाओं को शिक्षित करना चाहिए।सुरजीत सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता, उच्च कोटी के दार्शनिक, गरीबों एवं दलितों के मसीहा थे।इस दौरान हरभजन सिंह, दानवीर, शैलेश गौतम, कपिल, ललित, छोटू, विकास, यशवीर, रामसिंह, हुकमसिंह, विनेश, पिंटू, हितेंद्र, विनोद कुमार, जगदीश सिंह, अजीत, अमरीक, अमन आदि लोग मौजूद रहे।