लखनऊ: जोन 2 नंदाखेड़ा में सफाई नहीं, धुएं का राज कचरा जलाकर निभाई जा रही ड्यूटी
April 14, 2025
लखनऊ। नगर निगम जोन-2 के लेबर कॉलोनी वार्ड स्थित नंदाखेड़ा में सफाईकर्मियों ने कूड़ा उठाने की बजाय उसे जलाने को ही स्वच्छता मान लिया है। आए दिन गलियों में कचरा जलाया जाता है, जिससे उठता धुआं लोगों का जीना दूभर कर रहा है।नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह पहले ही कचरा जलाने पर रोक का आदेश जारी कर चुके हैं, मगर जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। स्थानीय लोग जब विरोध करते हैं तो सफाईकर्मी अनसुना कर निकल जाते हैं।जोनल अधिकारी शिल्पी कुमारी की निगरानी में सब कुछ हो रहा है, पर उनके आदेशों का असर जोनल सेनेटरी अफसर राम सकल यादव तक नहीं पहुंच पा रहा।