लखनऊः भीषण आग से दो एंबुलेंस जलीं, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, लापरवाही की आशंका
April 04, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपस में भीषण आग लग गई। बता दें कि आग तेजी से फैलती गई, जिसे काबू में पाने का प्रयास किया गया और अस्पताल प्रशासन ने तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दीं। वहीं घटनास्थल पर एसडीएम मोहनलालगंज अंकित शुक्ला के साथ ही चैकी प्रभारी बीर बहादुर दुबे,एसआई परवेश आलम, एसआई अतुल सिंह, एसआई आनंद राव अम्बेडकर और कांस्टेबल जितेंद्र कुमार भी मौके पर मौजूद रहें। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पाया और आज से किसी की जननी नहीं हुई, कोई आग लगने का कारण लापरवाही बताई जा रही है, जिसकी जांच कर कार्यवाही होनी चाहिए।