लखनऊः फ्रिज के कंप्रेशर में हुआ धमाका,घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
April 04, 2025
लखनऊ।लखनऊ जिले के बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर इंदौरबाग में शुक्रवार दोपहर फ्रिज का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। वहीं घर में मौजूद तीन महिलाओं समेत चार लोग फंस गये जिन्हें पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पाई तथा ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। बता दें कि बीकेटी के राजापुर इंदौराबाग में सुरेश सिंह परिवार के साथ रहते हैं,वोल्टेज अप-डाउन होने फ्रिज का कंप्रेशर फट गया और आग लग गई। वहीं घर में मौजूद सुरेश की मां,पत्नी,बेटी, और बेटा विकास सिंह आग खींच पेट में आने से बाल बाल बच गयें। वहीं आग से धुएं की वजह से चारों की सांस फूलने लगी,चिखने और चिल्लाने कघ चीख पुकार सुन पड़ोसी मौके पर एकत्रित हो गयें और सीढ़ी की मदद से सभी को सकुशल बाहर निकाला और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दीं। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना पर दमकल की गाड़ी आ गई, लेकिन गली संकरी होने के कारण सुरेश के घर तक नहीं जा पाई। इस दौरान ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया, इस दौरान आग अन्य मकानों तक नहीं पहुंची जिससे बड़ा हादसा हो जाता। वहीं हादसे में काफी नुकसान हुआ। वहीं राहत की बात यह रही कि किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ।