लखनऊः ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अभियुक्त को कारावास व अर्थदण्ड
April 04, 2025
लखनऊ। थाना जीआरपी बाराबंकी द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत प्रभावी पैरवी से 1 अभियुक्त को दोषसिद्ध करते हुए कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जीआरपी अनुभाग लखनऊ में चलाए जा रहे ऑपरेशन कंविक्शन दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रेलवे, अनुभाग लखनऊ द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व अपराधियों को माननीय न्यायालयों में अधिकाधिक सजा कराये जाने के दृष्टिगत माननीय न्यायालयों में सघन पैरवी के क्रम में हृषीकेश यादव के पुलिस उपाधीक्षक रेलवे (द्वितीय)ध्नोडल अधिकारी, जीआरपी अनुभाग लखनऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अभियोजन अधिकारी व थाना जीआरपी बाराबंकी पुलिस टीम द्वारा अभियोग की प्रभावी पैरवी माननीय न्यायालय में करते हुए साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को न्यायालय में समय से प्रस्तुत कराकर गवाही कराई गई, जिसमें माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट न0-16. द्वारा अक्टूबर 5 को थाना जीआरपी बाराबंकी पर पंजीकृत धारा 4ध्25 ए एक्ट में अभियुक्त जहीर अली उर्फ जफीर पुत्र मो.अजीज निवासी कटघरा थाना व कस्व दरियावद जनपद बाराबंकी को दोषसिद्ध करते हुए कारावास व 500- रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।